बवासीर के लक्षण

Credit:Pexels.com

 बवासीर होने का मुख्य कारन पेट में कब्ज बनना है डाटा के अनुसार 50 % से ज्यादा लोगो को यह रोग कब्ज के कारन होता है

Credit:Pexels.com

 कब्ज के कारण मलाशय की नसों के रक्त प्रवाह में बाधा  जाती  है जिसके कारण वहां की नसें कमजोर हो जाती हैं और आंतों के नीचे के हिस्से में भोजन के अवशोषित अंश अथवा मल के दबाव से वहां की धमनियां चपटी हो जाती हैं  झिल्लियां फैल जाती हैं। जिसके कारण व्यक्ति को बवासीर हो जाती है।

Credit:Pexels.com

यह रोग व्यक्ति को तब भी हो सकता है जब वह शौच के वेग को किसी प्रकार से रोकता है।

Credit:Pexels.com

भोजन में  पोषक तत्वों की कमी होने के कारण बिना पचा हुआ भोजन मलाशय में इकट्ठा हो जाता है और निकलता नहीं है, जिसके कारण मलाशय की नसों पर दबाव पड़ने लगता है और व्यक्ति को बवासीर हो जाती है।

Credit:Pexels.com

शौच करने के बाद मलद्वार को गर्म पानी से धोने से भी बवासीर रोग हो सकता है।

Credit:Pexels.com

तेज मसालेदार, फ़ास्ट फ़ूड खाने से  तथा उत्तेजक भोजन करने के कारण भी बवासीर रोग हो सकता है।

Credit:Pexels.com

 दवाईयों का अधिक सेवन करने के कारण भी यह रोग व्यक्ति को हो सकता है।

Credit:Pexels.com

रात के समय में अधिक जगने के कारण भी व्यक्ति को बवासीर का रोग हो सकता है

Credit:Pexels.com